Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर हमला, अखिलेश यादव को इस बात के लिये दिया धन्यवाद

UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्षी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह उन लोगों का एक समूह है जिन्हें सत्ता की भूख है. उन्होंने चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा किया.

UP Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने एक बार फिर विपक्ष तीखा हमला बोला है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि विपक्षी गठबंधन राजनीति के लिए उत्सुक लोगों का एक समूह है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन-जन के कल्याण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चल रही है. हम प्रचंड बहुमत से सरकार बना रहे हैं .

विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना
आगामी चुनावों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी पार्टी फिर से सरकार बना रही है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष उन लोगों का एक समूह है जिन्हें सत्ता की भूख है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे कभी मध्यस्थता नहीं बनेगी. कोई समझौता नहीं होगा. विपक्ष राजनीति के लिए उत्सुक लोगों का एक समूह है.

अखिलेश यादव को दिया धन्यवाद
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्विटर की बायो बदलने के सवाल पर कहा कि हर कोई जानता है कि हम जनता के लिए काम करते हैं और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जो कहा मैं उसे स्वीकार करता हूं. इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी देता हूं. दरअसल डिप्टी सीएम ने ट्विटर का बायो बदलकर सर्वेंट ब्रजेश किया. अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को सर्वेंट सीएम करार देते हुए कहा था कि उनकी बातों का वह जवाब नहीं देते हैं.

इस वजह से बदला ट्विटर
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश के सर्वेंट वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव राजघरानों से आते हैं. इसलिए राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं. मैं आभार व्यक्त करता हूं कि अखिलेश ने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम माना है. बहुत-बहुत धन्यवाद.

अखिलेश यादव से विवाद के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया. ट्विटर पर बायो बदलकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विवाद का पटाक्षेप करने की कोशिश की है. लेकिन जानकारों का मानना है कि सर्वेंट शब्द के बहाने राजनीति की जा रही है

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.