Mission Raniganj BO Collection Day 11: मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने में नाकाम रही है. मंडे को फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है लेकिन दूसरी फिल्मों के मुकाबले यह कलेक्शन बेहतर है.
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को दर्शकों का कुछ खास रिसपॉन्स नहीं मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाने में भी नाकाम होती दिख रही है. 55 करोड़ के लागत से बनी यह फिल्म 11 दिनों में अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है और ऐसे में फिल्म फ्लॉप होती नजर आ रही है. हालांकि फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई की थी.
दूसरे शनिवार को ‘मिशन रानीगंज’ ने 2.05 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और दूसरे संडे को फिल्म 2.55 करोड़ कमाने में कामयाब रही. वहीं अब मंडे यानी 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन रानीगंज’ 11वें दिन 1 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 28.60 करोड़ रुपए हो जाएगा.
‘फुकरे 3’ को दी मात, ‘जवान’ के बराबर किया कलेक्शन!
मंडे को ‘मिशन रानीगंज’ ने अब तक की सबसे कम कमाई की है लेकिन दूसरी फिल्मों के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन बेहतर है. अक्षय कुमार की फिल्म ने मंडे की कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर जहां कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ को मात दे दी है तो वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ को भी बराबरी की टक्कर दी है. जहां ‘मिशन रानीगंज’ और ‘जवान’ मंडे को 1-1 करोड़ का बराबर की कमाई करेंगे तो वहीं ‘फुकरे 3’ सिर्फ 0.80 करोड़ में ही सिमटकर रह जाएगी.
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी उनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. एक्टर के पास ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्में हैं. इसके अलावा वे ‘स्काई फोर्स’ में भी दिखाई देंगे. उनकी यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.