भारी बर्फबारी की वजह से लेह-मनाली NH बंद
हिमाचल प्रदेश में येलो और ऑरेंज अलर्ट के बीच मौसम बदला है. बीते तीन दिन से लाहौल स्पीति घाटी में मौसम चल रहा है. वहीं, शिमला, मंडी, सिरमौर में बर्फबारी देखने को मिली है. शिमला की हाटू पीक सीजन का पहला हिमपात हुआ है. इसी तरह मंडी के जंजैहली के शिकारी देवी में भी रविवार को बर्फबारी हुई है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. रविवार से लेकर सोमवार सुबह तक बारालाचा पास और शिंकुला दर्रे में क़रीब दो फुट तक बर्फ गिर चुकी है. लाहौल पुलिस प्रशासन ने दोनों दर्रो से वाहनों की आवाजाही को सड़क मार्ग साफ़ होने तक रोक दिया है. दारचा पुलिस चैक पोस्ट के पास क़रीब सत्तर से 80 वाहन रोके गए हैं. इन वाहनों में ज्यादातर बड़े वाहन हैं, जो लेह-लद्दाख के स्थानीय लोगों के साथ-साथ आर्मी के सामने की सप्लाई ले जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार,लेह के क़रीब 15 स्थानीय चैन युक्त वाहनों को लेह की तरफ छोड़ा गया है, जबकि बडे़ तथा अन्य वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा रखी है. हिमाचल प्रदेश के शिमला के नारकंडा के हाटू पीक पर रविवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ है. इसी तरह मंडी के शिकारी माता मंदिर के आसपास भी बर्फबारी देखने को मिली है. मनाली में ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है औऱ शहर के आसपास ठंड बढ़ी है. इसी तरह सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूढ़धार में भी रविवार को बर्फबारी हुई है. इसी तरह चंबा के भरमौर में भी ताजा हिमपात हुआ है.