आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे भक्त
देशभर में आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं और ऐसे में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटाना शुरू हो चुकी है। लोग नवरात्रों में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर खुद को भाग्यशाली मानते हैं और माता रानी से अपनी कई मनोकामना की पूर्ति के लिए दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में श्राइन बोर्ड की तरफ से भी कई व्यवस्थाएं की जाती हैं। इस बार भी माता वैष्णो देवी के दरबार को विदेश से मंगवाए गए हो फूलों से सजाया जाएगा और वही दो दिन पहले ही स्काईवॉक और पर्वती भवन में डिजिटल लॉकर की व्यवस्था की गई है। सोने का द्वार भी तैयार किया गया है जिसकी छटा देखते ही बनती है इस बार के नवरात्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। वही विभाजन से पहले जो दर्शनों के लिए रूट हुआ करता था उसको भी खोलने की तैयारी की जा रही है। यात्रा के दौरान कटरा और भवन मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।