Jawan Box Office Collection Day 38: नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपए की टिकट का ऑफर ‘जवान’ के लिए कारगर साबित हुआ और फिल्म ने 37वें दिन भी 5.04 करोड़ कमाए. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म अच्छी कमाई करने वाली है
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 38 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. पिछले कुछ दिनों से फिल्म के कारोबार में कमी आई थी और ‘जवान’ की कमाई एक करोड़ से भी कम में सिमटकर रह गई थी. लेकिन नेशनल सिनेमा डे (13 अक्टूबर) को फिल्म ने बेहद शानदार कमाई की.
नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपए की टिकट का ऑफर ‘जवान’ के लिए कारगर साबित हुआ और फिल्म ने रिलीज के 37वें दिन भी 5.04 करोड़ रुपए कमाए. वहीं अब 38वें दिन (शनिवार) का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देखकर लग रहा है कि वीकेंड पर भी ‘जवान’ अच्छी कमाई करने वाली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शनिवार को 1.50 करोड़ का बिजनेस करेगी. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 633.78 करोड़ रुपए हो जाएगा.
37वें दिन ‘जवान’ ने फिर नया रिकॉर्ड किया अपने नाम
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज के छठे हफ्ते में एंट्री करते ही एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल फिल्म 37वें दिन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसकी साथ ‘जवान’ ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के 37वें दिन के 2.52 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साथ ही फिल्म ने ‘बधाई’ हो और ‘दृश्यम 2’ के 1.05 करोड़ के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं ‘बाहुबली ‘2 के 37वें दिन के 1.03 करोड़ के आंकड़े से भी ‘जवान’ आगे निकल चुकी है. अब देखने वाली बात ये है कि वीकेंड पर फिल्म कितने नोट छापती है.