भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में विश्व कप 2023 का 12वां मैच खेला जा रहा है
बाबर ने हार्दिक के ओवर में लगाए दो चौके
11वां ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. इस ओवर में दो चौके समेत कुल 11 रन आए. बाबर आज़म ने हार्दिक पांड्या पर दो चौके लगाए. वह काफी शानदार लय में दिख रहे हैं. बाबर अब 10 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 14 पर पहुंच गए हैं. वहीं इमाम 25 पर हैं.
पाकिस्तान ने 9 ओवरों में बनाए 48 रन
पाकिस्तान ने 9 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए. इमाम उल हक 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. बाबर आजम ने 5 रन बनाए हैं. सिराज ने 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया है. हार्दिक पांड्या भी बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने एक ओवर में 7 रन दिया है.
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 49/1
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 49 रन हो गया है. इमाम उल हक 29 गेंदों में 23 और बाबर आज़म सात गेंद में पांच पर खेल रहे हैं. इससे पहले अब्दुल्लाह शफीक 24 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए.
सिराज ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका
भारत को मोहम्मद सिराज ने पहली सफलता दिलाई. शफीक 20 रन बनाकर आउट हुए. सिराज पर काफी दबाव था. वे काफी रन दे चुके थे. उन्होंने 8वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई. पाकिस्तान ने 8 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 41 रन बनाए. इमाम 24 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब बाबर आजम बैटिंग करने पहुंचे हैं.