Chandigarh News: हरियाणा AAP के मुखिया सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गरीबों की संख्या बढ़ना बेहद शर्मनाक है,
राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की खटारा नीतियों के कारण गरीबी बढ़ने से हरियाणा में गरीबों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या 30 लाख बढ़कर 1 करोड़ 56 लाख हो गई है.
जिस कारण सरकार राशन डिपो में राशन तक उपलब्ध नही करवा पा रही है. इस पूरी स्थिति की जिम्मेदार सीधे तौर पर बीजेपी की हरियाणा सरकार है. क्योंकि 9 साल के खट्टर सरकार के राज में न रोजगार मिला, न शिक्षा. केवल जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाया जा रहा है.
सुशील गुप्ता ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
आम आदमी पार्टी नेता डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल हो गया है कि व्यापारी डर के साये में जीने को मजबूर है. जिसकी वज़ह से नए उद्योग नहीं लग पा रहे है. खुशहाली का संदेश देने वाले हरियाणा में गरीबों की संख्या बढ़ना बेहद शर्मनाक है, इसलिए मनोहर लाल खट्टर सरकार को अब सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.
कांग्रेस ने भी खट्टर सरकार पर साधा निशाना
परिवार पहचान पत्र को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा. प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश को नोटबंदी कर लाइन में लगाया था, प्रदेश सरकार ने तीन साल से लोगों को PPP की गलतियां ठीक करवाने में जुटा रखा है. पात्र लोग धक्के खाने पर मजबूर हैं, अपात्र योजनाओं का लुत्फ उठा रहे हैं. 72 साल की बुजुर्ग महिला आठ महीने से दर-दर भटक रही है और लंबी लाइन में बेहोश होकर गिर पड़ी. परिवार परेशान पत्र और पोर्टल लागू कर जनता का जीना क्यों मुहाल कर दिया है? प्रदेश की जनता इस बार गलती करने वाली नहीं है, सबक सिखाया जाएगा.