Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

23 अगस्त को मनाया जाएगा ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

 भारत सरकार ने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है.

National Space Day: भारत सरकार ने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है. यह फैसला 23 अगस्त  2023 को विक्रम लैंडर की लैंडिंग और चंद्र सतह पर प्रज्ञान रोवर की तैनाती के साथ चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का जश्न मनाने के लिए की गई है.

इस संबंध में सरकार ने शनिवार 14 (अक्टूबर) को नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 23 अगस्त 2023 को विक्रम लैंडर की लैंडिंग और प्रज्ञान रोवर की तैनाती के साथ मिशन की सफलता के याद में देशभर में हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जाएगा.

23 अगस्त को देशभर में मनाया गया जश्न
गौरतलब है कि 23 अगस्त को जब इसरो का चंद्र मिशन पूरा हुआ था तो पूरे देश में जश्न मनाया गया था. इसके साथ ही भारत चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बना था. इसरो की इस सफलता पर मोदी कैबिनेट ने इस साल अगस्त महीने में 23 अगस्त के दिन ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.