Mission Raniganj Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. फिल्म ने सातवें दिन सिर्फ इतना कलेक्शन किया है.
Mission Raniganj Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) का हाल बॉक्स ऑफिस पर बुरा होता जा रहा है. इस फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघर नहीं जाना चाहते हैं. जिसकी वजह से ये कुछ कमाई ही नहीं कर पा रही है. अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज दो दिन से 1.30 करोड़ के कलेक्शन पर ही टिक गई है. नेशनल सिनेमा डे पर मिशन रानीगंज को फायदा हो सकता है. वैसे वीकडे में तो ये कुछ कमाई नहीं कर पर रही है. अक्षय कुमार की फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये भी कुछ खास नहीं रहा है.
मिशन रानीगंज सच्ची कहानी है. ये एक माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी है जिन्होंने कोयला खदान में फंसे लगभग 65 मजदूरों की जान बचाई थी. अक्षय ने फिल्म में जसवंत सिंह गिल का ही किरदार निभाया है. वहीं परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी का रोल किया है.
सात दिनों में किया इतना कलेक्शन
- मिशन रानीगंज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये सात दिनों में सिर्फ 18.25 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन करीब 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़, दूसरे गिन 4.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़, चौथे दिन 1.5 करोड़, पांचवे दिन 1.5 करोड़ और छठे दिन 1.35 करोड़ का बिजनेस किया था.
मिशन रानीगंज के बाद भी अक्षय कुमार के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है. वह जल्द ही कॉमेडी फिल्म वेलकम 3 में नजर आएंगे. हाल ही में अक्षय ने फिल्म की अनाउंसमेंट की थी. फिल्म में काफी बड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है.
मिशन रानीगंज की बात करें तो इसे टिनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट की है. फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के साथ कुमुद मिश्रा,पवन मल्होत्रा, रवि किशन, जमीन खान अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.