Hamas Brutality: हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज रीम में हो रहे म्यूजिक फेस्टिवल को निशाना बनाया था. इस फेस्टिवल में भारी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे. इस फेस्टिवल में हमास की तबाही के बाद 260 शव बरामद किए गए थे.
Hamas Brutality: बीते एक हफ्ते से इजरायल और हमास की जंग चर्चा में बनी हुई है. सात अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल पर हमास के हमले के बाद से हर तरफ तबाही का मंजर बना हुआ है. ऐसे में कुछ ड्रोन फुटेज सामने आए हैं, जिनसे इजरायल में हमास के कत्लेआम का पता चलता है.
हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज रीम में हो रहे म्यूजिक फेस्टिवल को निशाना बनाया था. इस फेस्टिवल में भारी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे. इस फेस्टिवल में हमास की तबाही के बाद 260 शव बरामद किए गए थे.
ड्रोन से ली गई ये तस्वीरें नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हमास की तबाही की कहानी बयां कर रही हैं. हमले में क्षतिग्रस्त गाड़ियां, चारों तरफ बिखरा सामान हमास की बर्बरता की कहानी चीख-चीख बता रही हैं.
गाड़ियों से लाशें निकालकर सड़क पर फेंकते हमास के आतंकी
इन ड्रोन तस्वीरों में कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि हमास के आतंकी गाड़ियों से लाशें खींचकर सड़कों पर फेंक रहे हैं.