India vs Afghanistan: टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा.
India vs Afghanistan World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा. रोहित ने मैच के बाद भारत की जीत पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दिल्ली की पिच और शतक को लेकर भी बात की. रोहित ने कहा कि मैं कभी-कभी गेंद के हिसाब से शॉट खेलता हूं और इसको लेकर पहले से ही तैयार रहता हूं. रोहित ने कहा कि शतक लगाकर खुश हूं.
दिल्ली में जीत के बाद रोहित ने कहा, ”पिच बैटिंग के लिए आसान थी. मैं जानता था कि विकेट आसान होती जाएगी. मैं इस बात से खुश हूं कि प्लान के हिसाब से चल पाया और शतक जड़ा. मैं रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता हूं. अपना फोकस नहीं खोना चाहता हूं. अभी रास्ता काफी लंबा है. मैं कभी-कभी शॉट के बारे में पहले ही सोच लेता हूं और गेंद के हिसाब से खेलता हूं. मेरा बस यही काम है कि विरोधी टीम को प्रेशर में लाकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में लाया जाए.”
अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 272 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने महज 35 ओवरों में मैच जीत लिया. रोहित ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. ईशान किशन अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 47 गेंदों में 47 रन बनाए. ईशान कि इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली 55 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट ने 6 चौके लगाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी.