चिंताजनक स्थिति में पहुंचा AQI
राजधानी दिल्ली की हवा साढ़े तीन महीने बाद एक बार फिर से खराब होने लगी है. राजधानी में कई ऐसे इलाके हैं, जहां हवा की गुणवत्ता खराब और चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुकी है. वायु गुणवत्ता को लेकर दिल्ली में बनाए गए 13 हॉटस्पॉट में से 11 पर हवा की स्थिति खराब श्रेणी में पायी गई है. हालात को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ताजा आंकड़ा जारी करते हुए सरकार को अलर्ट किया है. बोर्ड की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 में से 11 हॉटस्पॉट में पीएम 10 की स्थिति खतरनाक स्टेज में है. इनमें नरेला में 230, बवाना में 241, रोहिणी में 228, आरके पुरम में 215, आनंद विहार में 226, विवेक विहार में 219, पंजाबी बाग में 212 और द्वारका में 272 मापी गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 रहा है. इससे पहले 14 जून को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 213 नापा गया था. इन साढ़े तीन महीने तक लोगों ने स्वच्छ हवा में सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों की नाक में जहर घुलने लगी है.