Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

Dono Review : Sunny Deol के बेटे Rajveer Deol की ये फिल्म बहुत प्यारी है, राजश्री स्टाइल की ये फिल्म ताजा हवा के झोंके जैसी है

Dono Review: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लन की बेटी पालोमा की डेब्यू फिल्म काफी प्यारी है ये एक ताजा हवा के झोंके जैसी लगती है.

Dono Review: राजश्री प्रोडक्शन्स की एक खासियत है कि वो ऐसी फिल्में बनाते हैं जो दिल को छूती हैं.जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं..हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, ये फिल्म हम आज भी टीवी पर देखते हैं.अब राजश्री ने दो नए सितारों को लॉन्च किया है.सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन.ये फिल्म राजश्री के स्टाइल में बनी और दिल को छूती है

कहानी
ये कहानी है देव सराफ यानि राजवीर देओल और मेघना दोषी यानि पलोमा ढिल्लन की.ये दोनों एक शादी में मिलते हैं.इस शादी में जो दुल्हन है उससे देव 10 साल से प्यार करता है और इसी शादी में मेघना का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया हुआ है.ऐसे में क्या इन दोनों की वजह से इस शादी में कोई पंगा होगा या फिर ये दोनों एक नई शुरुआत करेंगे यही इस फिल्म की कहानी है. ये कहानी भले बहुत ग्रेट ना हो लेकिन इसे जिस तरह से दिखाया गया है वो दिल को छूता है और उसके लिए थिएटर जाया जा सकता है.

क्टिंग
राजवीर देओल ने बहुत नेचुरल एक्टिंग की है.वो इस किरदार में काफी जमे हैं.राजवीर के पापा सनी देओल लाउड एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन राजवीर ने बहुत शांत किरदार निभाया है और जिस तरह से वो डायलॉग बोलते हैं वो आपको काफी इम्प्रेस करते हैं.पलोमा ढिल्लन ने भी अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है.उनकी एक्टिंग भी काफी नेचुरल लगती है. ये दोनों न्यूकमर दिखाते हैं कि इनमें टैलेंट है और ये आगे और अच्छा कर सकते हैं. फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी कमाल है.राजश्री की तमाम फिल्मों की तरह यहां भी सपोर्टिंग कास्ट कमाल का काम करती है. दूल्हे निखिल के किरदार में रोहन खुराना है जो अपने अंदाज से आपको खूब एंटरटेन करते हैं. उनका अपना एक स्वैग है जो आपको बिना किसी वजह के भी हंसा जाता है. दुल्हन अलीना के किरदार में कनिक कपूर ने शानदार काम किया है. कहना होगा कि वो फिल्म की हीरोइन पलोमा के मुकाबले में कम नहीं लगती हैं और उनकी स्क्रीन प्रेंजेंस भी गजब लगती है.मनिक पपनेजा ने गप्पू के किरदार में कमाल किया है. आदित्य नंदा ने गौरव के किरदार में जान डाली है.

कैसी है फिल्म
ये फिल्म काफी ताजी लगती है. बहुत फ्रेश लगती है. थाईलैंड में शादी की लोकेशन्स को ग्रैंड तरीके से शूट किया गया है.फिल्म में आपको सारे नए चेहरे दिखते हैं और वो कहीं ना कहीं एक सुकून देते हैं.आपको फिल्म देखते हुए एक ताजगी का अहसास होता है. आप फिल्म के किरदारों से जुड़ते हैं और यही राजश्री की खासियत है और अपने स्टाइल में मॉर्डन फिल्म बनाने में राजश्री कामयाब हुआ है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.