Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Asian Games 2023: भारत ने 100 मेडल जीतकर रचा इतिहास, 25 गोल्ड समेत जानें कितने मिले सिल्वर और ब्रॉन्ज

India 100 Medals: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रच दिया. उसने कुल 100 मेडल जीते. इसमें 25 गोल्ड मेडल शामिल हैं.

India 100 Medals Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स 2023 में इतिहास रच दिया है. उसने 100 मेडल जीत लिए हैं. इसमें खबर लिखने तक 25 गोल्ड शामिल रहे. भारत की विमेंस कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर 100वां मेडल दिलाया. उसने गोल्ड जीता. विमेंस कबड्डी का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. भारत ने इसे 26-24 से जीता. शनिवार की सुबह टीम इंडिया के लिए अच्छी रही. उसे तीरंदाजी में भी दो गोल्ड मेडल मिले. इसके साथ-साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला.

भारत ने 25 गोल्ड के साथ जीते 100 मेडल –

भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने कुल 25 गोल्ड मेडल जीते हैं. उसके लिए खिलाड़ियों ने शनिवार सुबह तीरंदाजी में दो गोल्ड मेडल जीते. इसके साथ-साथ एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज भी जीता. भारत ने क्रिकेट, हॉकी, स्क्वैश, जैवलिन और शूटिंग समेत तमाम खेलों में गोल्ड जीते.

भारतीय तीरंदाजों ने गोल्ड पर लगाया निशाना –

भारत ने आर्चरी में सुबह दो गोल्ड मेडल जीते. इसके साथ-साथ एक सिल्वर भी जीता. ओजस ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराया. ओजस ने इस जीत के साथ गोल्ड जीता. वहीं अभिषेक को सिल्वर मेडल मिला. इससे पहले ज्योति वेन्नन ने भारत गोल्ड दिलाया. उन्होंने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट के फाइनल में साउथ कोरिया की खिलाड़ी को हराया. भारत को शनिवार को पहला मेडल अदिति ने दिलाया. उन्होंने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. ज्योति ने ओजस के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में भी अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने भारत को गोल्ड दिलाया था. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.