Mission Raniganj Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने 3.50 करोड़ के साथ ओपनिंग की है. वहीं भूमि की फिल्म ‘थैंक्यू फॉक कमिंग’ का हाल तो इससे भी ज्यादा बुरा रहा. जानिए कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ आज यानि 6 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म की हालत काफी खराब नजर आ रही है. वहीं भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ भी अक्षय की फिल्म के साथ ही रिलीज हुई है और पहले ही दिन इस फिल्म का हाल भी बहुत ही ज्यादा बुरा दिखाई दे रहा है. जानिए दोनों फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन…..
‘मिशन रानीगंज’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार ने दूसरी बार ‘मिशन रानीगंज’ में स्क्रीन शेयर की है. लेकिन इस बार ये जोड़ी पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पहले दिन महज 3.50 करोड़ के साथ ओपनिंग की है. अक्षय और परिणीति की ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है. बावजूद इसके वो फैंस को इंप्रेस नहीं कर पा रही है. सच्ची कहानी पर बेस्ट है. जिसमें एक्टर ने रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का रोल निभाया है और परिणीति उनकी पत्नी बनी हैं. इतनी कम कमाई करने के बाद भी ये फिल्म भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को पीछे छोड़ रही है.
थिएटर में नहीं चला भूमि और शहनाज का जादू
आज यानि 6 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ एक वुमन ओरिएंटेड फिल्म है. जिसमें भूमि पेडनेकर के अलावा बिग बॉस 13 फेम शहनाद गिल भी नजर आ रही हैं. लेकिन शहनाज का चार्म भी इस फिल्म के लिए लकी साबित नहीं हुआ. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरी ओपनिंग मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपए ही कमा पाएगी.बात करें ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की कहानी की तो ये एक पंजाबी लड़की कनिका की कहानी है. जो भूमि पेडनेकर है. कनिका को उनकी मां ने बिना शादी किए जन्म दिया था. इसकी वजह से उनकी लाइफ में जो तकलीफें आती है उसे फिल्म में दिखाया गया है.
ये रहा ‘फुकरे 3’ का कलेक्शन
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट की फिल्म पिछले वीरवार को रिलीज हुई थी. जिसने पहले दिन 8. 82 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. इसके बाद धीरे-धीरे इसका आंकड़ा बढ़ा लेकिन अब ये फिल्म भी दर्शकों को थिएटर तक नहीं ला पा रही है. फिल्म ने बीते दिन यानि दूसरे वीरवार को सिर्फ 3.12 करोड़ का कलेक्शन किया था और आज 9वें दिन ये फिल्म 1.50 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाएगी. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 67.52 हो जाएगा.