ODI World Cup 2023: 13वें क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज आज (5 अक्टूबर) से होने जा रहा है. दोपहर 2 बजे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही वर्ल्ड कप का घमासान शुरू हो जाएगा.
यह चौथी बार है जब भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले तीन बार भारत अन्य उपमहाद्विपीय देशों के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. हालांकि इस बार भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.
साल 1987 में पहली बार भारत में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए थे. यह क्रिकेट जगत का चौथा ही वर्ल्ड कप था. यह वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान ने मिलकर होस्ट किया था. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था. इससे पहले तीनों वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में संपन्न हुए थे.
छठे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले भी भारत में खेले गए थे. 1996 में हुए इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को भी मेजबानी मिली थी. तब श्रीलंका ने वर्ल्ड कप टाइटल जीता था.
क्रिकेट की दुनिया का 10वां वर्ल्ड कप एक बार फिर भारत लौटा. साल 2011 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने फिर से वर्ल्ड कप की मेजबानी की. इस बार भारत वर्ल्ड कप चैंपियन बना.
अब 13वां क्रिकेट वर्ल्ड कप भी भारत में आयोजित हो रहा है. यह पहली बार है जब भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इस वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे.