Monday, November 18, 2024
spot_img

Latest Posts

राजस्थान में बड़े चेहरों पर दांव, छत्तीसगढ़ में मप्र जैसा फॉर्मूला, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP chief JP Nadda) की अध्यक्षता में रविवार को मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में राजस्‍थान की 65 सीटों और राज्‍य में बड़े चेहरों को उतारने को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मध्‍यप्रदेश जैसा फॉर्मूला अपनाया जा सकता है. पार्टी यहां भी सांसदों को विधानसभा का टिकट दे सकती है. पीएम मोदी की मौजूदगी में राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर लगभग 3 घन्टे बैठक का दौर चला.

ऐसी उम्‍मीद है कि भाजपा इस बैठक में छत्‍तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर और राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लगा देगी. वहीं छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए पार्टी आलाकमान द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता मौजूद रहे. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने रविवार को दिन में भी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन किया था.

छत्‍तीसगढ़ के लिए सभी सीटों पर नाम हुए फाइनल
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. इसमें पीएम मोदी की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के मुद्दे पर 1 घंटा बैठक चली. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आज हुई केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में बाकी सीटों पर आज चर्चा हुई, क्‍योंकि पहले ही 21 सीटों पर चर्चा हो चुकी थी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सीटें लगभग फाइनल हो चुकी हैं. उम्मीदवारों की घोषणा जल्द होगी.

वसुंधरा राजे सिंधिया भी बैठक में रहीं मौजूद
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस और बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए पार्टी आलाकमान द्वारा बनाए गए राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.