‘BJP आएगी दंगे रुकवाएगी, समृद्ध राजस्थान बनाएगी’
पीएम मोदी ने किया कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र
पीएम मोदी ने INDIA गठबंधन पर भी साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मेवाड़ के धार्मिक स्थलों की बात करते हुए उन्हें नमन किया… लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये पंडाल जरूर छोटा पड़ गया है, लेकिन मोदी का दिल बहुत बड़ा है… उसमें सभी के लिए जगह है… राजस्थान की जनता ने बता दिया है कि कांग्रेस को हटाएंगे और बीजेपी को जिताएंगे… पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कह रहा है कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है… अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न को लेकर राजस्थान बदनाम हो रहा है… उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने इस राजस्थान के लिए वोट दिया… पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन चला नहीं पाए… इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां कन्हैयालाल हत्याकांड का भी जिक्र किया… उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस सरकार जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरुरी है… जो उदयपुर में हुआ, क्या उसकी आपने कल्पना भी की थी… जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर एवं खौफ के टेलर का गला काट देते हैं… उन्होंने कहा कि जब मेवाड़ से खबरें आती हैं तो मन दुखी हो जाता हैं… इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी-कैसी अपमानजनक बातें कर रहे हैं, ये आए दिन हम देख रहे हैं… ये चाहते ही नहीं कि महिलाओं को उनका हक मिले, इसलिए बहाने बना रहे हैं, जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं…