Swachh Bharat Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है.
Swachh Bharat: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (1 अक्टूबर) को स्वच्छता अभियान पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्हें स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में ’75 डे हार्ड चैलेंज’ पूरा करने वाले हरियाणा के अंकित बैयनपुरिया भी हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. दोनों ही लोगों को सफाई करते हुए और झाड़ू लगाते हुए देखा जा सकता है.
पीएम मोदी जब 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तो उन्होंने उस साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत लोगों से अपने आस-पास की जगहों को साफ रखने को कहा जाता है. लोगों से अपील की जाती है कि वे न सिर्फ अपने आस-पास की जगह को साफ रखें, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा भी करें. हर साल गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं.
प्रधानमंत्री ने की स्वच्छ और स्वस्थ भारत की बात
वहीं, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान दे रहा है, तो इस मौके पर मैंने और अंकित बैयनपुरिया ने भी ऐसा ही किया. स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!’ वीडियो में पीएम मोदी को गमछा लपेटे हुए भी देखा सकता है. एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख हुए हैं.
वीडियो में क्या है?
वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी कहते हैं, ‘राम-राम सारयाने.’ फिर वह अंकित का हालचाल लेते हैं और कहते हैं कि आज हम आपसे कुछ सीखेंगे. वीडियो में दोनों सफाई करते हुए देखा जा सकता है. पीएम मोदी अंकित से पूछते हैं, ‘फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं. उसमें ये स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा?’ इसके जवाब में अंकित कहते हैं, ‘वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है. अगर वातावरण स्वच्छ रहेगा, तभी हम स्वस्थ रहेंगे.’