Archana Gautam Expelled from Congress: बिग बॉस’ फेम अर्चना गौतम को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. हाल ही में एक्ट्रेस के साथ कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बदसलूकी हुई है.
Archana Gautam Expelled from Congress: ‘बिग बॉस’ फेम अर्चना गौतम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और एक्ट्रेस अर्चना गौतम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस के साथ कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मारपीट हुई थी. सोशल मीडिया इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां एक्ट्रेस के साथ कुछ महिलाएं धक्का-मुक्की कर बदतमीजी करती हुई नजर आ रही हैं.
अर्चना गौतम के साथ हुई मारपीट
दरअसल, 29 सितंबर को अर्चना और उनके पिता महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी को बधाई देने के लिए दिल्ली आए थे. लेकिन वहां उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा. पहले तो दोनों को अंदर जाने की एंट्री नहीं मिली और फिर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से कुथ महीलाएं अर्चना के बाल खींच रही हैं उनके साथ बदतमीजी कर रही हैं. वहीं इसके बाद एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए इस अभ्रद व्यवहार को लेकर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया. अर्चना का कहना है कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर उनके और उनके पिता के साथ मारपीट की गई.
एक्ट्रेस को 6 साल के लिए पार्टी से किया गया निष्कासित
वहीं अब इस पूरे मामाले पर कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को मीडिया से बातचीच की है. अर्चना के इन आरोपों को कांग्रेस नेताओं ने निराधर बताया है और इसपर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. उनका कहना है कि अर्चना फर्जी मुकतदमा का धौंस देकर हमेशा रौब दिखाती है. अर्चना ने इससे पहले तिरुपति मंदिर में भी हंगामा किया था. नेताओं ने मीडिया को यह भी बताया कि एक्ट्रेस को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. कांग्रेस अमुशासन समिति की और से 31 मई को ही एक्ट्रेस को नोटिस भेज दिया गया था. इस नोटिस में जवाब मांगा गया था लेकिन अर्चना ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद 8 जून को एक्ट्रेस को से निष्कासित कर दिया गया है.