Monday, November 18, 2024
spot_img

Latest Posts

Karnataka Bandh: कर्नाटक बंद का असर, बेंगलुरू में 44 फ्लाइट्स रद्द, प्रदर्शनकारियों ने की एयरपोर्ट में घुसने की कोशिश

Karnataka Bandh Updates: कर्नाटक बंद की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कावेरी नदी जल विवाद की वजह से राज्य में बंद बुलाया गया है.

Karnataka Bandh News: तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी देने के विरोध में कर्नाटक में राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है. इस बंद को कन्नड़ संगठनों के एक प्रमुख संगठन ‘कन्नड़ ओक्कूटा’ की ओर से बुलाया गया. राज्य में बंद का असर भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार (29 सितंबर) को बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कम से कम 44 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं. बंद की वजह से कई शहरों में लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि ऑपरेशनल वजहों से फ्लाइट कैंसिल की गई हैं. यात्रियों को इसकी सूचना दे दी गई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट्स कैंसिल करने के पीछे कर्नाटक बंद का हाथ रहा है. ज्यादातर यात्रियों ने कर्नाटक बंद को ध्यान में रखते हुए अपनी टिकट खुद ही कैंसिल कर ली थीं. बंद की वजह से बेंगलुरू एयरपोर्ट तक जाने में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता, इस वजह से शायद टिकट कैंसिल की गईं.

बेंगलुरू एयरपोर्ट में घुसे कार्यकर्ता

वहीं, कर्नाटक के झंडे के साथ पांच कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरू एयरपोर्ट के भीतर घुसने की कोशिश की. इससे पहले ही ये कार्यकर्ता बखेड़ा खड़ा कर पाते, इन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया. सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए पांचों लोगों से टिकट मिले हैं. ये सभी टिकट बुक किए हुए थे. इन टिकट को दिखाकर इन कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के भीतर एंट्री और फिर प्रदर्शन करना चाहा, मगर ऐसा करने से पहले ही इन्हें पकड़ लिया गया. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.