Mawra Hocane: वह अपने हुस्न से सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान में भी आग लगा देती हैं. बात हो रही है मावरा हुसैन की, जिनका आज बर्थडे है.
पहले उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद ग्लैमर की दुनिया में ऐसे जलवे दिखाए कि दुनिया उनकी कायल हो गई. बात हो रही है 28 सितंबर 1992 के दिन पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अंतर्गत आने वाले कराची में जन्मी मावरा हुसैन की. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मावरा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन से चखा ग्लैमर का स्वाद
मावरा को ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने की प्रेरणा बचपन से ही मिलने लगी थी. दरअसल, उनकी बड़ी बहन उर्वा हुसैन जानी-मानी अदाकारा हैं, जबकि एक्टर भाई फरहान सईद भी किसी से कम नहीं हैं. यही वजह रही कि मावरा ने भी बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया में करियर बनाने का सपना देखा और उसे मुकम्मल भी किया.
सातवीं क्लास में बदल लिया था सरनेम
गौरतलब है कि मावरा हुसैन अब मावरा होकेन के नाम से जानी जाती हैं. दरअसल, जब वह सातवीं क्लास की छात्रा थीं, उस दौरान उन्होंने अपना सरनेम हुसैन से बदलकर होकेन कर लिया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा दिखाने वाली मावरा ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से लॉ की डिग्री ले रखी है.
ऐसे हुई थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
मावरा हुसैन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 के दौरान सीरियल खिचड़ी सालसा से की थी. इसके बाद उन्होंने लव के चक्कर में, कंट्री लव, मेरे हुजूर, एक तमन्ना लहासिल सी, यहां प्यार नहीं है, निखर गए गुलाब सारे, मैं गुनहगार नहीं, हल्की सी ख्वाहिश और मेरे हरजाई समेत तमाम सीरियल्स में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है.
बॉलीवुड में भी दिखा चुकीं दमखम
गौरतलब है कि मावरा हुसैन बॉलीवुड में भी अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं. उन्होंने साल 2016 के दौरान हिंदी फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह हर्षवर्धन राणे के अपोजिट नजर आई थीं. बता दें कि मावरा ने साल 2018 के दौरान पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उस दौरान उन्होंने फिल्म जो में काम किया.