तोशाम क्षेत्र के किसानों के लिए कपास की फसल सर दर्द बन गई है…हजारों रुपए खर्च करके भी किसानों के हाथ खाली हैं…पीड़ित किसानों ने सरकार- प्रशासन से तुरंत गिरदावरी करवा कर मुआवजे की मांग की है…बीरण गांव के किसानों ने बताया कि, पिछले 5 वर्षों से कपास की फसल में घाटा हो रहा है…और इस बार भी फसल में गुलाबी सुंडी की वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है…हजारों रुपए के कीटनाशकों के छिड़काव के बावजूद भी गुलाबी सुंडी ने कपास को बर्बाद कर दिया है…