Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

MP Assembly Election 2023: ‘हम तो डूबे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे’, बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का तंज

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसदों को टिकट दिया गया.

 इस साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर तंस कसा है.

उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, “मध्य प्रदेश में बीजेपी की दूसरी लिस्ट का सच ये है कि हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम.” बता दें कि बीजेपी ने जिन 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को टिकट दिया गया है. इससे पहले बीजेपी ने 39 ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

क्या बोले रणदीप सिंह सुरजेवाला?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखते हुए उन्होंने कहा, “18 सालों में मध्यप्रदेश को बीजेपी की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया. ये बात प्रदेश की जनता के साथ-साथ बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है. इसीलिए 15 दिन पहले अमित शाह और कल पीएम मोदी ने शिवराज जी के नाम और काम से किनारा कर लिया.”

सीएम शिवराज सिंह को भी लिया निशाने पर

उन्होंने आगे कहा, “ये बात शिवराज सिंह को मन ही मन बहुत सालती थी. दूसरी ओर माधव राव सिंधिया भी अपनी लोकसभा की हार और अपने क्षेत्र में लगातार स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे. बस दोनों नेताओं ने सोचा और अपने सभी प्रतिद्वंदियों को ठिकाने लगाने का मन बनाया. केंद्रीय नेतृत्त्व को शिवराज और महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश में जीर्णशीर्ण हो चुकी सत्ता की डूबती नाव की पतवार को अब नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की ज़रूरत है.”

‘न रहेगा बांस और न बजेगी बांसुरी’

कांग्रेस नेता ने कहा, “मगर असल में शिवराज और महाराज की मंशा “हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम” की है, ये साफ़ है. इस बात को कैलाश विजयवर्गीय ने एक इंटरव्यू में कहा भी कि हमको टिकिट देकर केंद्रीय नेतृत्त्व ने चौंका दिया. इन टिकटों की घोषणा के बाद महाराज और शिवराज कह रहे हैं, “न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी.” मतलब हमारी सत्ता तो जा ही रही है, मगर हमारे साथ-साथ इन नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा.”

‘बीजेपी को सता रहा कांग्रेस का भय’

उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस का भय बीजेपी को कैसे सताता है, ये साफ है! मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, कमलनाथ के व्यक्तित्व का ख़ौफ देखिए, मध्यप्रदेश की बहादुर जनता का आक्रोश देखिए. एक मुख्यमंत्री, तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद, एक राष्ट्रीय महासचिव, मगर फिर भी सत्ता नहीं बच पाएगी! बढ़ाइए हाथ, पहले मध्यप्रदेश, फिर पूरा देश, आ रही है कांग्रेस!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.