जिस तरह से लगातार आजकल फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन चैटिंग कर साइबर अपराध किया जाता है… जहां लोग साइबर अपराध का आए दिन शिकार हो रहे हैं… जिससे बचने के लिए हमें जागरूक रहना चाहिए… साइबर अपराध को रोकने के लिए लगातार पांच जनपद सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और खीरी में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक सोशल मीडिया आउटरेज इंटरएक्टिव कार्यशालाएं वीडियो बैनर साइन बोर्ड और अन्य गतिविधियों के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है,,, इस पहल की शुरुआत सबसे पहले जनपद रायबरेली से की गई,,, जहां साइबर अपराधों से बचने के लिए पीरामल फाइनेंस ने एक नई पहल की शुरुआत की… जहां साइबर अपराध के नुक्कड़ नाटक से तमाम ऐसी प्रति क्रिया देखने को मिली….