पंजाब के मुक्तसर जिले के कोटकपूरा जा रही यात्री बस के नहर में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गयी। वही बस में सवार कई यात्री लापता हो गये हैं ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि वे नहर में बह गये हैं। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है। घटना मुक्तसर-कोटकपूरा रोड की है जहां यात्रियों से भरी बस पुल से अचानक नहर में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग लापता हैं। मृतकों में तीन यात्रियों की पहचान कर ली गयी है लेकिन 5 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि मुक्तसर से कोटकपूरा तक चलने वाली प्राइवेट बस में 35 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। वही इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया। CM भगवंत मान खुद घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान सभी को सुरक्षित रखे। एनडीआरएफ की टीमों की तरफ से कल हुई दुर्घटना को लेकर जो लोग सरहद फाइटर नहर के पानी के भाव में आगे बह गए थे उनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमों की तरफ से लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है लगभग 3 किलोमीटर तक कल देर रात तक सर्च ऑपरेशन और और आज सुबह भी एनडीआरएफ टीम की तरफ से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है..