UP News: उत्तर प्रदेश में बेहतर और खराब प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन डीएम और एसपी की लिस्ट जारी हुई है. सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सबसे खराब प्रदर्शन दिखा.
Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के जिलाधिकारी लोक शिकायतों के निस्तारण के मामले में अगस्त में राज्य के 10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में शामिल हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जनसुनवाई समाधान प्रणाली या एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के आधार पर, राज्य सरकार ने राज्य में सबसे अच्छे और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुखों की एक सूची रविवार को जारी की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की अगस्त माह की रैंकिंग प्रस्तुत की गयी, जिसमें राज्य के 10 सबसे अच्छे और 10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों का उल्लेख किया गया है. सूची के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के जिलाधिकारियों का नाम ख़राब प्रदर्शन करने वालों में शामिल है.
अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दी हिदायत
रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की अगस्त माह की ‘टॉप’ और ‘बॉटम’ 10 रैंकिंग मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की गई. राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के अलावा तहसीलों के कार्यों के विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर यह सूची तैयार हुई है.