मुस्लिम पक्ष की एसएलपी पर होगी सुनवाई
हिंदू पक्ष जताएगा ऐतराज
श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी… मुस्लिम पक्ष द्वारा दाखिल एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा… मुस्लिम पक्ष की मांग है कि हाई कोर्ट में ट्रांसफर किए गए वादों की सुनवाई मथुरा कोर्ट में करने की मांग की है… शाही ईदगाह कमेटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है… जिसमें मांग की गई है कि श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह से संबंधित जो वाद सुनवाई के लिए हाई कोर्ट में ट्रांसफर किए गए हैं उन सभी की सुनवाई मथुरा कोर्ट में हो… मुस्लिम पक्ष द्वारा दाखिल एसएलपी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी… मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष भी अपना पक्ष रखेगा… हिंदू पक्ष सभी वादों की सुनवाई हाई कोर्ट में ही कराना चाहता है… श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट में सुनवाई जारी रहे इसके लिए हिंदू पक्ष सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष द्वारा दाखिल एसएलपी पर एतराज जताएगा…