Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

iPhone 15 में इस बार ‘i’ का मतलब सीधे INDIA… समझें क्यों कहा जा रहा है ऐसा

ऐपल ने अपने नए iPhone को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बार के iPhone कई मामलों में खास हैं. एक तो पहले दिन से ही आपको Made in India iPhone 15 बाजार में मिलेंगे. ये पहली बार होगा, जब आप भारत में ऐपल स्टोर से दुनियाभर में लॉन्च हुआ लेटेस्ट आईफोन खरीद पाएंगे. साथ ही कंपनी ने अब iPhone में NavIC का सपोर्ट जोड़ दिया है.
Apple ने नए iPhones यानी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने पिछली सीरीज की तरह ही चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं. हालांकि, इस बार के iPhone भारत के लिए बहुत खास हैं. हमने तीन ऐसे पॉइंट्स पाए हैं, जो भारत और Apple के लिए खास हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है.

पहला पॉइंट है NavIC सपोर्ट. कंपनी ने आखिरकार iPhone में NavIC का सपोर्ट दे दिया है. Navigation with Indian Constellation भारत का डेवलप किया गया है नेविगेशन सिस्टम है. अब तक आईफोन में इसका सपोर्ट नहीं मिलता था, लेकिन कंपनी ने इस बार iPhone 15 Pro सीरीज में इसे जोड़ दिया है.

NavIC भारत का विकसित किया गया रीजनल सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है. इसे ISRO ऑपरेट करता है. ये नेविगेशन सिस्टम अमेरिका के GPS और रूस के GLONASS की तरह है. इसे तैयार होने में कई साल का वक्त लगा है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.