सांसद संजय राउत ने दी बैठक की जानकारी
TMC को छोड़कर सभी मीटिंग में आएंगे- संजय राउत
‘BJP और ED नहीं चाहती अभिषेक बनर्जी बैठक में शामिल हो’
दिल्ली में शरद पवार के घर पर शाम 4 बजे होगी बैठक
बैठक में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों पर हो सकती है चर्चा
संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार और सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी पर होगा मंथन
पांच राज्यों पर विपक्ष का खास फोकस, किया अहम कैटेगरी में शामिल
अहम कैटेगरी में हैं यूपी, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की आज नई दिल्ली में कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होगी… इस कमेटी में 14 मेंबर्स हैं और एक सदस्य को छोड़कर सभी मीटिंग में आएंगे… कमेटी के सदस्य और शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि आज हम सब बैठक में जाएंगे… मुंबई बैठक में तय किए गए एजेंडे पर चर्चा की जाएगी… TMC को छोड़कर सभी लोग बैठक में शामिल होने वाले हैं… वहीं टीएमसी नेता की गैरमौजूदगी के बारे में जानकारी देते हुए राउत ने कहा कि TMC नेता अभिषेक बनर्जी इस समिति के सदस्य हैं, लेकिन वो इस बैठक में शामिल नहीं होंगें, क्योंकि ED और BJP नहीं चाहती कि वो इस बैठक में शामिल हों… बता दें कि ये बैठक NCP सुप्रीमो शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी… जिसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है… वहीं अगर बैठक की बात करें तो इसमें कमेटी मेंबर्स ने एजेंडा तैयार किया है, जिसे मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा… मीटिंग में संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार और सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी पर फैसला होना है… सूत्रों के मुताबिक, चुनाव और प्रचार का रोडमैप बनाने के लिए राज्यों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है… पहली और सबसे अहम कैटेगरी में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक को शामिल किया गया है… बताया जा रहा है कि पहली कैटेगरी के पांचों राज्यों में गठबंधन की ताकत और साझा रणनीति के हिसाब से फोकस रहेगा… इन पांच राज्यों में 212 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें 180 से अधिक बीजेपी के पास हैं…