Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Crown Prince India Visit: पीएम मोदी ने की सऊदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात, राष्ट्रपति भवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

MBS India Tour: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत के राजकीय दौरे पर हैं. राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया.

Crown Prince Delhi Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं. सऊदी क्राउन प्रिंस तीन दिनों की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. जी20 शिखर सम्मेलन पूरा होने के बाद वह यहीं रुके हुए हैं. 

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस ने ‘भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद’ (SPC) की बैठक में हिस्सा लिया. सऊदी अरब के प्रधानमंत्री क्राउन प्रिंस शाम 6.30 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने वाले हैं. वह रात 8.30 बजे नई दिल्ली से रवाना होंगे. इससे पहले उन्होंने फरवरी 2019 में भारत का दौरा किया था. ये सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का दूसरा राजकीय दौरा है. वह शुक्रवार जी20 में शामिल होने भारत आए थे. 

पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने की बात की गई. 

क्या है SPC, जिसकी बैठक में शामिल हुए क्राउन प्रिंस?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्राउन प्रिंस के दौरे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘भारत और सऊदी अरब के रिश्ते में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का स्वागत किया है. दोनों नेता ‘भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद’ (SPC) की पहली बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं.’

बागची ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जब अक्टूबर 2019 में रियाद के दौरे पर गए थे, तब SPC का गठन किया गया था. भारत-सऊदी अरब के SPC में दो समितियां शामिल हैं. इसमें पहली समिति ‘राजनीतिक-सुरक्षा-सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति’ और दूसरी ‘अर्थव्यवस्था और निवेश समिति’ है. दोनों नेताओं की आज की बैठक सितंबर 2022 में रियाद में आयोजित दो समितियों की मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद हो रही है.

क्राउन प्रिंस को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

इससे पहले, राष्ट्रपति भवन में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया. इस तरह उनके राजकीय यात्रा की शुरुआत हुई. राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में क्राउन प्रिंस का स्वागत किया. यहां पर उन्हें कंबाइंड डिफेंस सर्विस के जरिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. क्राउन प्रिंस ने जी20 की सफल मेजबानी के लिए भारत को बधाई दी. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.