Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

G20 समिट की 5 चीजें जिनकी जमकर हो रही चर्चा, हर तस्वीर में छिपा है खास मैसेज

भारत की अध्यक्षता में G20 समिट सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. इस समिट की सफलता के साथ ही 5 ऐसी चीजें भी हैं जिनकी जमकर चर्चा हो रही है. इन तस्वीरों में एक खास मैसेज भी छिपा हुआ है.भारत की अध्यक्षता में G20 समिट सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. आज अंतिम सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया और समापन पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी. इस समिट की सफलता के साथ ही 5 ऐसी चीजें भी हैं, जिनकी जमकर चर्चा हो रही है. इसमें नटराज की विशाल मूर्ति, कोणार्क और नालंदा का झलक, कंट्री प्लेट पर ‘INDIA’ नाम की बजाय भारत और साबरमती आश्रम. जानिए… इन पांचों तस्वीरों में क्या मैसेज छिपा है. नटराज मूर्ति दे रही ये मैसेज भारत मंडपम में कन्वेंशन हॉल के प्रवेश द्वार पर 28 फुट ऊंची नटराज की प्रतिमा लगाई गई थी. यह प्रतिमा भगवान शिव को ‘नृत्य के देवता’ और सृजन और विनाश के रूप में परिभाषित करती है. भारत मंडपम में नटराज की प्रतिमा का लगाने के पीछे धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों कारण थे. नटराज का ये स्‍वरूप शिव के आनंद तांडव का प्रतीक है. नटराज की प्रतिमा में आपको भगवान शिव की नृत्‍य मुद्रा नजर आएगी. साथ ही वो एक पांव से दानव को दबाए हैं. ऐसे में शिव का ये स्‍वरूप बुराई के नाश करने और नृत्‍य के जरिए सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करने का संदेश देता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.