Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

जी-20 सम्मेलन: असामाजिक तत्वों पर नजऱ रखने के लिए पंजाब पुलिस ने चार राज्यों और यूटी चंडीगढ़ के साथ मिलकर ‘ओपीएस सील-4’ चलाया

नयी दिल्ली में चल रहे जी-20 सम्मेलन के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब पुलिस ने आज स्पैशल ऑपरेशन ‘ओपीएस सील-4’ चलाया और गैंगस्टरों और समाज विरोधी तत्वों पर नजऱ रखने के लिए राज्य में आने और जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग की।


यह ऑपरेशन डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर चार पड़ोसी राज्यों -हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस बलों के साथ मिलकर साझे तौर पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही समय चलाया गया।
स्पैशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि दिल्ली में चल रहे जी-20 सम्मेलन के मद्देनजऱ सरहदी जिलों के एसएसपीज़ को पड़ोसी राज्यों के अपने समकक्ष के साथ तालमेल करके अंतर-राज्यीय सीमाओं पर मज़बूत नाके लगाने के लिए कहा गया था, जिससे ‘ओपीएस सील-4’ के हिस्से के तौर पर सभी वाहनों की चैकिंग को सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि एसएसपीज़ को इस ऑपरेशन के लिए अधिक से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल करने के लिए कहा गया था, जिससे प्रमुख स्थानों पर मज़बूत ‘नाके’ लगाए जा सकें।


उन्होंने कहा कि चार सरहदी राज्यों और यूटी चंडीगढ़ के साथ सरहदें साझी करने वाले 10 जिलों के सभी आने / जाने वाले प्वाइंट्स पर इंसपैक्टरों/ डीएसपीज़ की निगरानी अधीन 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाले 104 बेहतर तालमेल वाले मज़बूत नाके लगाए गए। 10 अंतर-राज्यीय सरहदी जिलों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं।
स्पैशल डीजीपी ने बताया कि राज्य में दाखि़ल होने वाले 3624 वाहनों की चैकिंग की गई, जिनमें से 151 के चालान किए गए और 17 वाहन ज़ब्त किए गए। पुलिस ने 64 व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके 49 एफआईआरज़ भी दर्ज की हैं। इस दौरान पुलिस टीमों ने एक भगौड़े को भी गिरफ़्तार किया है।
इसके अलावा पुलिस टीमों ने दो पिस्तौलों समेत गोला-बारूद, 1.48 लाख रुपए की नकदी, 667 ग्राम हेरोइन, 35 किलो भुक्की, 40 ग्राम स्मैक, 9275 बोतलें जायज़ और 170 बोतलें अवैध शराब बरामद की। पुलिस टीमों ने 721 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया।


इस दौरान पुलिस टीमों ने सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेने और यह सुनिश्चित बनाने कि क्लोज़ सर्किट टैलिविजऩ ( सीसीटीवी) कैमरे सही ढंग से काम कर रहे हैं, राज्य भर के 878 चर्चों और 78 नाम चर्चा घरों की चैकिंग भी की।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.