आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.टूर्नामेंट में भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों में 6 खिलाड़ी ऐसे भी उतरने वाले हैं, जो IPL में किसी ना किसी टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं….
IPL Captain in ICC World Cup 2023: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है.
इससे यह क्लियर हो गया है कि इस बार वर्ल्ड कप में भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बोलबाला रहेगा. वर्ल्ड कप में IPL के कुल 6 कप्तान उतरने वाले हैं. इनमें से एक ही बतौर कप्तान खेलते दिखाई देंगे. यह रोहित शर्मा हैं, जो भारतीय टीम के कप्तान हैं.
रोहित ने मुंबई को 5 बार IPL खिताब जिताया
जबकि IPL में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (MI) टीम की कमान संभालते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार खिताब जिताया है. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब जिताया है.
IPL टीमें और उनके कप्तान
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता नाइट राइडर्स – श्रेयस अय्यर
गुजरात टाइटन्स – हार्दिक पंड्या
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल
सनराइजर्स हैदराबाद – एडेन मार्करम
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वॉर्नर
पंजाब किंग्स – शिखर धवन
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – फाफ डु प्लेसिस