नई दिल्ली में… 9 से 10 सितंबर को होने वाली…. G20 समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं… G20 मेंबर्स के मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया…. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जियो मेलोनी भारत पहुंच चुकी हैं…. उन्हें कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने रिसीव किया है… इस समिट में 19 देशों और यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि शामिल होंगे… इसके अलावा, 9 और देशों को समिट में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है…G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी.. 15 वर्ल्ड लीडर्स से बाइलेट्रल बातचीत करेंगे….. आज अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस से द्विपक्षीय बातचीत होगी…. G20 में शामिल होने के लिए अफ्रीकन यूनियन के चेयरपर्सन… अजाली असौमानी भी भारत पहुंच चुके हैं… इस बीच खबर है कि चीन और EU ने अफ्रीकन यूनियन को… G20 का मेंबर बनाने के लिए भारत का समर्थन किया है….वहीं, भारत आने से पहले स्पेन के राष्ट्रपति…. पेड्रो सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए… उनकी जगह वाइस प्रेसिडेंट नादिया कैल्विनो सांता मारिया… और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस समिट में शामिल होंगे