पंजाब सरकार और पटवारियों-कानूनगो के बीच कई दिन से विवाद चल रहा है….लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान… आज चंडीगढ़ टैगोर थियेटर में टेस्ट पास करने वाले… 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे हैं… यह सभी पटवारी कुल एक लाख उम्मीदवारों में से चुने गए हैं…..मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नवनियुक्त पटवारियों को… पंजाब सरकार का हिस्सा बनने पर बधाई दी.. उन्होंने कहा कि.. आज होने वाला प्रोग्राम पंजाब के आगामी 30-40 साल की बुनियाद रखेगा…. इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त पटवारियों को.. एक ओर खुशखबरी देते हुए कहा कि… अब उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान पांच हजार रुपए के.. बजाय 18 हजार रुपए प्रति महीना वित्तीय भत्ता मिलेगा…. क्योंकि आज के समय में MSC B-TECH व अन्य डिग्री होल्डर के लिए… पांच हजार रुपए भत्ता न के बराबर है… अगले एक-दो दिन में यह भत्ता बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति महीना किया जाएगा