चरखी-दादरी में 8वीं पास मजदूर विक्रम उस वक्त हैरान रह गया जब उसे पता चला कि उसके बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है. पूरा परिवार ये सोच कर हैरान रह गया कि विक्रम के खाते में इतने पैसे किसने और क्यों डाले होंगे.
हरियाणा के चरखी-दादरी में आठवीं पास एक मजदूर के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये आ गए. जैसे ही मजदूर को इस बात का चला उसके होश उड़ गए. घरवाले भी हैरान रह गए कि आखिर इतनी बड़ी रकम कैसे उसके खाते में आ गई. हालांकि, वो इन पैसों को खर्च नहीं कर सका. उल्टे पुलिस फोर्स मजदूर के घर पहुंच गई और पूछताछ करने लगी. जिसके चलते पूरे परिवार में डर का माहौल पैदा हो गया है.
बता दें कि पूरा मामला चरखी-दादरी के गांव बेरला का है, जहां मजदूर विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपये आने से हड़कंप मच गया. एक तरफ जहां इतने पैसे देख हर कोई खुशी से झूम उठेगा, वहीं विक्रम के घर में डर का माहौल है. आजतक/ हरियाणा तक से बातचीत में विक्रम के परिजनों ने बताया कि खाते में इतने सारे पैसे आने के बाद वो भय के साये में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.