दो दिन हर्षोल्लास के साथ मनेगा जन्मोत्सव
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पूरे देश में मनायी जाती है, लेकिन मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की भव्यता अलग देखने लायक होती है क्योंकि मथुरा भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनकी बचपन की तमाम लीलाओं का साक्षी है। इस अवसर पर मथुरा से लेकर वृन्दावन के सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इस बार जन्माष्टमी समारोह का मुख्य आकर्षण मथुरा में निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा होगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा में उपस्थित रहेंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का मुख्य आकर्षण शानदार शोभा यात्रा होगी, यह शोभायात्रा 7 सितंबर को सुबह करीब 8: 30 बजे से शुरू होगी, जिसमें श्रीकृष्ण की कथाओं और लीलाओं का सांस्कृतिक चित्रण किया जाएगा।