अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे… जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान और उससे इतर मोदी और अन्य विश्व नेताओं के साथ उनकी बैठकें और बातचीत रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र की ओर से तय कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संचालित होंगी… 80 वर्षीय बाइडेन की पत्नी कोविड पॉजिटिव हुई हैं, जिसके बाद सोमवार और मंगलवार उनका कोविड परीक्षण किया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई… बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्य होटल में रुकेंगे… शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचने के साथ ही उसी दिन उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी… बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी-20 के एजेंडे, विशेष रूप से आर्थिक सहयोग और बहुपक्षीय निवेश के अवसरों पर चर्चा होने की उम्मीद है… इस बात की बहुत कम संभावना है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बिडेन जलवायु और चल रहे यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे… इसके बाद शनिवार का दिन भी बाइडेन के लिए काफी व्यस्त रहेगा… इस दिन भी वे पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे… इसके बाद, वे जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दो महत्वपूर्ण सत्रों ‘वन अर्थ’ और ‘वन फैमिली’ में हिस्सा लेंगे…