पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों के सम्मान को बहाल करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुये राज्य के सरकारी स्कूलों में टीचर ऑफ द वीक मुहिम शुरू करने का हुक्म दिया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अध्यापक बच्चों को शिक्षा देने के इलावा स्कूल की बेहतरी के लिए लगन से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन अध्यापकों का भी सम्मान होना ज़रूरी है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीचर आफ़ द वीक मुहिम शुरू करने से राज्य के सभी अध्यापकों में इस सम्मान को हासिल करने का जज़्बा पैदा होगा जिससे हमारे स्कूल और ज़्यादा बेहतर बनेंगे।
उन्होंने बताया कि यह अवार्ड प्राइमरी, मिडल और सीनियर सेकंडरी स्कूल में बीते हफ्ते की कारगुज़ारी के आधार पर अध्यापकों को दिया जायेगा।