Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

घर पर पिज़्ज़ा बनाने की विधि | Homemade Pizza Recipe

पिज़्ज़ा इटालियन फ़ूड है, लेकिन ये आज दुनिया के हर हिस्से में खाया व पसंद किया जाता है, जिससे हमारा भारत देश भी अछुता नहीं है. हमारे देश में पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही लोगों के मुहं में पानी आ जाता है, खासकर बच्चे इसे बहुत पसंद करते है. वैसे तो pizza बाज़ार में आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसके लिए हमें अपनी जेब अच्छी खासी ढीली करनी पड़ती है. बाजार में कम पैसे में भी पिज़्ज़ा मिल जाता है, लेकिन उसमें अच्छी गुणवत्ता का फ़ूड नहीं मिलता है, और पैसों के लिए अपनी सेहत से खिलवाड़ बिल्कुल भी सही नहीं है.

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने का तरीका 

ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत आसान और झटपट बनने वाली रेसिपी है, नार्मल पिज़्ज़ा से ज्यादा जल्दी बनती है व स्वास्थ को नुकसान भी नहीं होता है.

मात्रा 4 लोगों के लिए

तैयारी का समय – 15 min

बनाने का समय – 15 min

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की सामग्री –

सामग्री का नाममात्रा
ब्रेड10 pc
सूजी1 कटोरी
दूध1 कप
शिमला मिर्च½ कप बारीक़ कटी
प्याज½ कप बारीक़ कटी
हरी मिर्च1 tsp बारीक़ कटी
स्वीट कॉर्न2 tbsp उबले हुए
टमाटर2 tbsp बारीक़ कटे

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की विधि 

  1. एक बाउल में सूजी व दूध मिलाकर रख दें, सूजी अच्छी तरह भीग जाये उतना दूध डालें. इसे 15 min के लिए रख दें.
  2. अब इसमें बारीक़ शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, पत्ता गोभी, हरी मिर्ची,स्वीट कॉर्न, नमक, काली मिर्च डाल कर अच्छे से मिलाएं.
  3. अब 3-4 ब्रेड (आप यहाँ ब्राउन ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते है) की किनारी निकाल कर उसके उपर इस मिश्रण को फैलाएं, उपर से चीज डालें.
  4. माइक्रोवेव को ओवन मोड में 5 min pre हीट करें, अब माइक्रोवेव के तवे में ही घी फैलाएं उस पर ये ब्रेड रखे, अब इसे 10 min के लिए माइक्रोवेव करें.
  5. अब निकाल कर त्रिकोण शेप में काटें और सॉस के साथ गर्म सर्व करें.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.